scorecardresearch
 

गुजरात के 9 दिवसीय दौरे पर हैं राज ठाकरे

एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे पहुंचे हैं गुजरात और बने हैं मुख्यमंत्री के सरकारी मेहमान. राज ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरे का सियासी मतलब शिवसेना कुछ भी निकाले, राज ठाकरे तो खुलकर नरेंद्र मोदी का गुणगान कर रह रहे हैं.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे पहुंचे हैं गुजरात और बने हैं मुख्यमंत्री के सरकारी मेहमान. राज ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरे का सियासी मतलब शिवसेना कुछ भी निकाले, राज ठाकरे तो खुलकर नरेंद्र मोदी का गुणगान कर रह रहे हैं. खास बात ये है कि हमेशा मराठी में बात करने वाले राज यहां हिंदी में भाषण दे रहे हैं.

पढ़ें कैसे राज ठाकरे कर रहे हैं मोदी सरकार की प्रशंसा
दरअसल, गुजरात के विकास को करीब से देखने के लिए मोदी के सरकारी मेहमान बने हैं राज ठाकरे.

सियासत के समीकरण में ये दौरा कई सवाल खड़े कर रहा है लेकिन एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. देखिए कैसे राज ठाकरे, नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

राज ठाकरे अहमदाबाद पहुंचते ही सबसे पहले सरदार पटेल के स्मारक गए और फिर साबरमती आश्रम.
देखें गुजरात दौरे पर राज ठाकरे ने क्या कहा
मुलाकातों का दौर तो चलता रहेगा लेकिन 11 अगस्त को नरेंद्र मोदी और राज ठाकरे की खास मुलाकात होनी है. राज को भी खूब मालूम है कि इस दौरे की वजह से कैसी सियासी हलचल मचेगी.

राज कहते हैं, किसी स्टेट का डेवलपमेन्ट देखना राजनीति नहीं होती है, जो लोग ऐसा सोचते है उनकी सोच काफी छोटी होती है.

Advertisement

अब राज ठाकरे अपने दौरे को लेकर चाहे जितनी सफाई दें. नौ दिनों तक गुजरात में मोदी की मेहमानवाजी का महाराष्ट्र की सियासत पर असर से इन्कार नहीं किया जा सकता.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement