scorecardresearch
 

गुजरात BJP कार्यकारिणी में गंभीर विचार-मंथन

अलग चाल, चरित्र और चेहरा का दम भरने वाली बीजेपी इन दिनों अंदरूनी घमासान की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही है. पार्टी में मची कलह के बीच गुजरात बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हो रही है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

अलग 'चाल', 'चरित्र' और 'चेहरा' का दम भरने वाली बीजेपी इन दिनों अंदरूनी घमासान की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही है. पार्टी में मची कलह के बीच गुजरात बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हो रही है.

कार्यकारिणी में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-मंथन होना तय है. बैठक में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गुजरात बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे.

बैठक गुजरात के पूर्व सीएम केशूभाई पटेल के गढ़ राजकोट में है. खास बात यह है कि केशूभाई पटेल मोदी के खिलाफ खुली बगावत कर चुके हैं.

गौरतलब है कि संजय जोशी के इस्तीफे के बाद बीजेपी की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है. बलवीर पुंज पार्टी आलाकमान की ओर से नुमाइंदगी करने वाले हैं.

गुजरात में दो दिन की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी राजकोट में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. बहरहाल, देश की निगाहें इस कार्यकारिणी पर टिकी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement