मुंबई पुलिस ने आईएएस अधिकारी की वकील बेटी की हत्या के सनसनीखेज मामले को सुलझाने का दावा करते हुए खुलासा किया है कि हवस में अंधे हुए अपार्टमेंट के चौकीदार ने ही पहले तो पल्लवी के साथ जबरदस्ती की कोशिश की और महिला वकील के विरोध के बाद उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी.
दिल्ली में कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव अतनु पुरकायस्थ की 25 वर्षीय बेटी पल्लवी पुरकायस्थ का शव गुरुवार सुबह वडाला की ‘हिमालयन हाइट्स’ नामक इमारत में उसके किराए के फ्लैट में खून से लथपथ हालत में मिला था. वह वहां अपने लिव-इन साथी अवीक सेनगुप्ता के साथ रहती थी. वह भी पेशे से वकील हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु रॉय ने कहा कि बिल्डिंग के चौकीदार सज्जाद अहमद मुगल ने देर रात चोरी की चाबियों से पल्लवी के फ्लैट का दरवाजा खोला और उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया. असफल रहने पर उसने पल्लवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
हत्या के मकसद के बारे में पूछे जाने पर रॉय ने बताया, ‘यह उच्च स्तर की और जघन्य किस्म की विकृति है जिसके लिए मौत की सजा से कम कोई सजा नहीं हो सकती.’ उन्होंने घटना का ब्यौरा देते हुए कहा कि आठ अगस्त को पल्लवी रात 11 बजे अपने किराये के घर में लौटी. वह फिल्म निर्माता फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में कानूनी सलाहकार के तौर पर काम करती थी.
फ्लैट में बिजली नहीं होने पर उसने अपने लिव.इन साथी अवीक को जानकारी दी जो पुणे में भारतीय विधि संस्थान में उसका सीनियर रहा है. अवीक ने उसे इलेक्ट्रिशियन को बुलाने की सलाह दी जिसने आकर समस्या दूर कर दी.
कुछ समय बाद फिर से बत्ती गुल हो गयी. पल्लवी ने फिर से इलेक्ट्रिशियन को बुलाया जो सज्जाद के साथ आया. पल्लवी और इलेक्ट्रिशियन का ध्यान बिजली सही करने में लगा था वहीं सज्जाद ने फ्लैट की चाबियां चुरा लीं. जब बिजली आ गयी तो पल्लवी अपने कमरे में चली गयी और इलेक्ट्रिशियन की सलाह पर उसने ज्यादा वोल्टेज वाले उपकरण बंद कर दिये. रॉय के मुताबिक सज्जाद ने पूछताछ में बताया कि उसने खुद फ्लैट के मीटर से छेड़छाड़ की थी जिससे दोबारा पल्लवी के घर की बिजली चली गयी.
बाद में वह पल्लवी के फ्लैट में घुस गया और उसके कमरे में जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. तैराकी में राष्ट्रीय स्तर की चैंपियन रह चुकी महिला वकील ने सज्जाद का काफी विरोध किया.
अंतत: सज्जाद ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर वहां से भाग गया और अपराध में इस्तेमाल चाकू को तीसरी मंजिल पर जूते की एक रैक के नीचे छिपा दिया.
रॉय ने कहा कि सज्जाद इमारत के दूसरे चौकीदारों की नजर से बचने के लिए दीवार फांद कर भाग गया लेकिन पुलिस ने उसे मुंबई सेंट्रल स्टेशन के पास से पकड़ लिया. वह जम्मू कश्मीर जाने की फिराक में था.
रॉय ने बताया कि अवीक सुबह पांच बजे के आसपास अपने फ्लैट पर लौटा तो उसने दरवाजा खुला देखा और खून में लथपथ पल्लवी की लाश देखी. बाद में अवीक ने पड़ोसियों और पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने किसी के जबरदस्ती घर में घुसने के कोई निशान नहीं देखे. हालांकि पुलिस को बताया गया कि पल्लवी सोने जाते समय दरवाजा बंद करने का ध्यान रखती थी. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान सज्जाद के हाथ में चोट के निशान देखे गये और लगातार पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस इसकी पुष्टि के लिए मृत पल्लवी के हाथ में मिले बालों के गुच्छे का मिलान सज्जाद के डीएनए से करेगी.