जमीन घोटाले में फंसे कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिनाकरन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. अनुसूचित जाति के सांसदों ने दिनाकरन के खिलाफ कार्रवाई की आलोचना की है. उनका आरोप है कि दिनाकरन को दलित होने के चलते परेशान किया जा रहा है.
सांसद पीएल पुनिया और राधाकांत नायक ने अब इस मामले को उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने रखने का ऐलान किया है. उन्होंने सोमवार को इस सिलसिले में उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलने का मन बनाया है.
इससे पहले यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने भी प्रधानमंत्री को खत लिखा था और दिनाकरन को अपना पक्ष रखने का मौका दिए जाने की मांग की थी. कांग्रेस के दलित सांसदों ने भी उनके खिलाफ महाभियोग का विरोध किया है.