यूपीए सरकार के कुछ कठोर फैसलों से आम जनता की मुसीबतें लगातर बढ़ती ही जा रही हैं. आम जनता की दुश्वारियों की आड़ में यूपीए के विरोधी वार करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं.
महंगाई पर ममता ने जताया अफसोस
केंद्र सरकार के कड़े आर्थिक फैसलों के विरोध में केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले चुकीं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर 11 रुपये से अधिक बढ़ाए जाने के फैसले पर अपनी नाखुशी का इजहार किया.
ममता ने फेसबुक पर लिखा, 'आप जानते हैं, कितनी बार दाम बढ़ाए गए हैं, यूपीए-2 शासन के दौरान आम आदमी का हित कितना प्रभावित हुआ है? आज फिर केंद्र सरकार ने एलपीजी का दाम प्रति सिलेंडर 11.42 तक बढ़ा दिया. बहुत बुरा हुआ, बहुत दुखद!'
एलपीजी के दाम बढ़ने पर निराशा
गौरतलब है कि मूल्यवृद्धि के बाद कोलकाता में एक सिलेंडर का दाम 412.42 हो गया है. महंगाई से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है.