scorecardresearch
 

केंद्र के पास नहीं है सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं का रिकार्ड?

ऐसा लगता है कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की यात्राओं के बारे में किसी सरकारी विभाग के पास जानकारी नहीं है क्योंकि इस बारे में जानकारी के लिए एक आरटीआई अर्जी दाखिल की गयी तो यह अनेक मंत्रालयों में घूमती रही लेकिन जवाब नहीं मिला.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

ऐसा लगता है कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की यात्राओं के बारे में किसी सरकारी विभाग के पास जानकारी नहीं है क्योंकि इस बारे में जानकारी के लिए एक आरटीआई अर्जी दाखिल की गयी तो यह अनेक मंत्रालयों में घूमती रही लेकिन जवाब नहीं मिला.

राजस्थान में भीलवाड़ा के रहने वाले कैलाश कंवर ने एक आरटीआई अर्जी दाखिल कर संप्रग व राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पिछले दो साल के दौरान की गयीं विदेश यात्राओं के बारे में जानकारी मांगी है.

उन्होंने अपने आवेदन के माध्यम से हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा उपचार के लिए की गयी अमेरिका यात्रा का भी ब्योरा मांगा है.

विदेश मंत्रालय को भेजे गये आवेदन को आरटीआई अधिनियम के तहत संसदीय कार्य मंत्रालय और सांख्यिकी व कार्यक्रम कियान्वयन मंत्रालय को भेज दिया गया.

मंत्रालय ने मामले को भेजते हुए कहा, ‘संसद सदस्य के तौर पर सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं पर जानकारी देने के लिहाज से संबंधित विभाग संसदीय कार्य मंत्रालय है.’

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष के नाते सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं के बारे में जानकारी से सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय संबंधित है.

Advertisement

इसलिए आरटीआई आवेदन के बिंदु 3 और 4 (यात्राओं से संबंधित) को जरूरी कार्रवाई के लिए आरटीआई कानून की धारा 6 (3) (2) के तहत उन्हें स्थानांतरित किया जाता है.’ सांख्यिकी मंत्रालय ने आवेदन को राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) को भेजा और कहा कि वह ‘एनएसी के सदस्यों या संप्रग अध्यक्ष के नाते सोनिया गांधी की या़त्राओं से जुड़े किसी मामले में किसी भी समय शामिल नहीं है.’

एनएसी ने कहा कि उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. एनएसी ने आवेदन को प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया चूंकि पीएमओ एनएसी के कामकाज में होने वाले पूरे खर्च की जानकारी रखता है.’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने 20 अक्टूबर को दिये अपने जवाब में कहा, ‘कार्यालय में मौजूद रिकार्ड में कोई जानकारी नहीं है.’ संसदीय कार्य मंत्रालय ने भी कहा कि उसके रिकार्ड के अनुसार उसके पास सोनिया गांधी द्वारा की गयीं विदेश यात्राओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement