बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की रात एक मालगाड़ी के 25 से ज्यादा बोगी पटरी से उतर गये हैं. इस दुर्घटना के बाद गया-मुगलसराय रेलखंड पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार गया-मुगलसराय रेलखंड के दुर्गावती रेलवे स्टेशन के समीप धनबाद से हरिद्वार जा रही एक मालगाड़ी के 25 से ज्यादा डब्बे पटरी से उतर गये. इस दुर्घटना के बाद अप और डाउन लाइन अवरूद्घ हो गया. इस कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है.
एक अन्य अधिकारी के मुताबिक मुगलसराय से राहत एवं बचाव दल को रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है तथा उन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर गंतव्य तक भेजने के प्रयास किये जा रहे हैं.