गोवा की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गृह मंत्री रवि नाइक का इस्तीफा मांगा. पार्टी का आरोप है कि गृह मंत्री राज्य में नशीली दवाओं के तस्करी को संरक्षण दे रहे हैं.
राकांपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र सिरसात ने कहा कि नशीली दवाओं की तस्करी में कई पुलिसकर्मियों का नाम आने से गृह मंत्रालय की छवि खराब हो रही है.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘नाइक इस बात के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.’