scorecardresearch
 

‘टाइटेनिक’ की सह-अभिनेत्री ग्लोरिया का निधन

1930 के दशक की हॉलीवुड अभिनेत्री और छह दशक बाद ‘टाइटेनिक’ में अपने किरदार के लिये ऑस्कर के लिये नामांकित हुईं ग्लोरिया स्टुअर्ट का निधन हो गया. वह 100 वर्ष की थीं.

Advertisement
X

1930 के दशक की हॉलीवुड अभिनेत्री और छह दशक बाद ‘टाइटेनिक’ में अपने किरदार के लिये ऑस्कर के लिये नामांकित हुईं ग्लोरिया स्टुअर्ट का निधन हो गया. वह 100 वर्ष की थीं.

ग्लोरिया ने फिल्म ‘टाइटेनिक’ में जहाज हादसे में जीवित बची एकमात्र महिला का किरदार अदा किया था. इस किरदार को बतौर युवा महिला केट विंसलेट ने अदा किया था.

उनके पौत्र बेंजामिन स्टुअर्ट थॉमसन ने कहा कि ग्लोरिया की उनके लॉस एंजिलिस स्थित आवास में नींद के दौरान ही मृत्यु हो गयी. ‘टाइटेनिक’ के लिये वह और केट ऑस्कर के लिये नामांकित हुई थीं.

Advertisement
Advertisement