राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया है. इसके तहत, अवैध खनन के आरोपों का सामना कर रहे शिक्षा मंत्री भरोसीलाल जाटव समेत छह मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है.
बहरहाल, राज्यमंत्री अमीन खान को इसी दर्जे का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. खान ने यह कहते हुए सरकार के लिए शर्मिंदगी पैदा कर दी थी कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को यह सर्वोच्च पद सोनिया गांधी के साथ नजदीकी के चलते मिला है.
जिन छह मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उनमें रामलाल जाट और भंवरलाल मेघवाल का नाम भी शामिल है. वन और पर्यावरण राज्य मंत्री जाट ने एक महिला से कथित संबंध के आरोप के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं मेघवाल ने कथित तौर पर महिला और भरोसीलाल जाटव के खिलाफ गलत प्रतिक्रिया दी थी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जाट ने अपना इस्तीफा गत शनिवार को दिया था, जिसे गहलोत ने स्वीकार कर लिया. मंत्रिपरिषद् से बाहर रहने वाले मंत्रियों में गोलमा देवी और प्रमोद जैन भाया का नाम भी शामिल है.
सूचना और जनसंपर्क मंत्री अशोक भरवा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि वीरेंद्र बेनीवाल, अमीन खान और दयाराम परमार को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री बनाया गया है. तीन नए राज्यमंत्रियों के तौर पर मंजू मेघवाल, नसीम अख्तर और विनोद चौधरी का नाम शामिल किया गया है.
कांग्रेस के मुख्य सचेतक रघु शर्मा को कैबिनेट मंत्री का और उप सचेतक रतन देवासी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. इन सभी नए मंत्रियों को आज दोपहर शपथ दिलाई जाएगी.
इसके पहले दिन में, गहलोत ने अपने सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए थे, ताकि मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया जा सके.
हालांकि गृह मंत्री शांतिलाल धालीवाल अपना पद बनाए रखने में सफल रहे हैं, हालांकि उनका मंत्रालय बदल सकता है. धालीवाल गोपालगढ़ में बलवाइयों पर गोलीबारी में 10 लोगों के मारे जाने के बाद विवादों में आ गए थे.
गहलोत सरकार के मंत्रियों ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए थे.
देखें अब क्या होगा राजस्थान मंत्रिमंडल का स्वरूप
वीरेंद्र बेनीवाल, अमीन खान, दयाराम परमार स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री होंगे. मंजू मेघवाल, नसीम अख्तर और विनोद चौधरी को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
मौजूदा राज्यमंत्री अशोक बेरवा को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. मंत्रिमंडल से मौजूदा शिक्षा मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल, मोटर गैराज राज्यमंत्री भरोसीलाल जाटव, खादी एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री गोलमा देवी और सार्वजनिक निर्माण राज्यमंत्री प्रमोद जैन भाया के इस्तीफे राज्यपाल को मंजूरी के लिए भेजे जा रहे हैं.
अपने चरित्र पर प्रकाशित समाचार को लेकर त्यागपत्र देने वाले खान एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामलाल जाट का इस्तीफा भी स्वीकार कर मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जा रहा है.
डॉ. रघु शर्मा राजस्थान विधानसभा में मुख्य सरकारी सचेतक (कैबिनेट मंत्री का दर्जा), उप मुख्य सरकारी सचेतक रतन लाल देवासी (राज्यमंत्री का दर्जा) और गजेंद्र शक्तावत, जयदीप डूडी, कन्हैया लाल झंवर, राजेंद्र सिंह विधूड़ी, रामचंद्र कसाना, ममता भूपेश और जाहिदा संसदीय सचिव होंगी.