scorecardresearch
 

गीतिका केस: गोपाल कांडा की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई

पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा के आत्महत्या के मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा की जमानत पर दिल्‍ली हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है.

Advertisement
X
गोपाल कांडा
गोपाल कांडा

पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा के आत्महत्या के मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा की जमानत पर दिल्‍ली हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है. उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हो चुका है. पुलिस ने कहा है कि उन्‍हें बचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली उच्च न्यायालय में कांडा की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला आ सकता है. इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार कांडा को बचा नहीं रही है.

गोपाल गोयल कांडा का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. दिल्ली की एक अदालत ने जांच में सहयोग नहीं करने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. गीतिका की आत्महत्या के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद कांडा का पिछले 10 दिनों से कोई सुराग नहीं है.

गौरतलब है कि गीतिका ने दो सुसाइड नोट लिखे थे, जिनमें उसने आत्महत्या के लिए कांडा और कांडा की कम्पनी की वरिष्ठ अधिकारी अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था. अरुणा गिरफ्तार हो चुकी है, जबकि कांडा भूमिगत हो गए हैं. कांडा पर पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

Advertisement

अदालत ने कांडा की कम्पनी की एक वरिष्ठ अधिकारी अरुणा चड्ढा को 30 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. चड्ढा को आठ अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी सरकार पूर्व मंत्री को बचा नहीं रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से अगर मदद मांगी जाती है तो उनकी सरकार उसे सहयोग करेगी.

Advertisement
Advertisement