सिंगापुर के राष्ट्रपति एस आर नाथन ने स्थित महात्मा गांधी स्मृति इमारत को फिर से जनता के लिए खोल दिया है. इस इमारत की मरम्मत का काम हाल ही में पूरा हुआ है.
द संडे टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार, नाथन ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस इमारत को फिर से जनता के लिए खोला जो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित है.
सिंगापुर की हिंदी सोसाइटी ने इस इमारत की मरम्मत के लिए 10 लाख सिंगापुरी डालर जुटाये थे. इस इमारत की मरम्मत का काम वर्ष 2009 में शुरू किया गया था. इमारत का उद्घाटन 24 अप्रैल 1953 को हुआ था. इसमें एक पुस्तकालय है जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और चीनी भाषाओं की किताबें रखी हुई हैं.