scorecardresearch
 

समुद्र तटों को प्रदूषित कर रहीं वाशिंग मशीनें

वाशिंग मशीनें हानिकारक माइक्रो प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण का मुख्य कारक बन गई हैं. इन मीशीनों से निकलने वाले पॉलिएस्टर और एक्रिलिक कण दुनियाभर के समुद्रतटों को प्रदूषित कर रहे हैं.

Advertisement
X
समुद्र तट
समुद्र तट

वाशिंग मशीनें हानिकारक माइक्रो प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण का मुख्य कारक बन गई हैं. इन मीशीनों से निकलने वाले पॉलिएस्टर और एक्रिलिक कण दुनियाभर के समुद्रतटों को प्रदूषित कर रहे हैं.

आयरलैंड के डबलिन विश्वविद्यालय के मार्क ब्राउन और उनके सहयोगियों ने बताया कि हानिकारक माइक्रो प्लास्टिक का समुद्र में मिलना स्वास्थ और सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय बना हुआ है. पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिक पत्रिका के अनुसार इन छोटे-छोटे प्लास्टिक कणों में कई प्रकार के हानिकारक तत्व मौजूद होते हैं, जो समुद्री जीवों के अंदर चले जाते हैं और सम्भव है कि वे लोग जो मछलियां खाते हैं उनके पेट में भी ये कण चले जाते हों.

विश्वविद्यालय में दिए एक व्याख्यान में ब्राउन ने कहा कि 'वाशिंग मशीन एवं डिजाइनर कपड़े ऐसे होने चाहिए जिनसे कम से कम मात्रा में फैब्रिक निकले और इसके अलावा हमें ऐसा तकनीक भी विकसित करने की आवश्यकता है, जिससे गंदे पानी से भी इन माइक्रो प्लास्टिक कणों को अलग किया जा सके'. उन्होंने कहा कि ये माइक्रो प्लास्टिक कण जीवों के शरीर में घुस सकते हैं और महीनों तक कोशिकाओं में मौजूद रह सकते हैं. यह एक बहुत बड़ी समस्या है. सवाल यह है कि ये कण आते कहां से हैं?

Advertisement

वैज्ञानिकों ने इसका जबाव ढ़ूढ़ने के लिए दुनियाभर के 18 प्रदूषित समुद्रतटीय इलाकों को चुना. साथ ही इन प्रदूषणों के कारणों का पता लगाने के लिए जासूसों को भी लगाया. उन्होंने पाया कि सबसे अधिक प्रदूषण उन इलाकों में था जहां आबादी अधिक थी. साथ ही सबसे ज्यादा प्रदूषित पानी उन घरों से निकलता था जहां पर वाशिंग मशीन का इस्तेमाल होता था. उन्होंने देखा कि एक बार में किसी कपड़े की धुलाई के दौरान लगभग 1900 फैब्रिक के कण निकलते हैं और यही माइक्रो प्लास्टिक कणों के रूप में समुद्र तट पर इक्कठा हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement