अपने अजीबोगरीब सुझाव से भक्तों की समस्याओं का निदान करने का दावा करने वाले निर्मल बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह नरूला के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा-417, 419, 420 व 508 के तहत धोखाधड़ी करने और अंधविश्वास फैलाने का मामला है.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एफआईआर) ने कुछ दिन पहले ही निर्मल बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस इस मामले में आनाकानी कर रही थी.
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अमिताभ ठाकुर के बेटे आदित्य और बेटी तान्या ने निर्मल बाबा के खिलाफ थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उस समय मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था. बाद में दोनों ने अदालत की शरण ली थी. अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.
गौरतलब है कि लखनऊ के अलावा कई अन्य प्रदेशों के थानों में भी निर्मल बाबा के खिलाफ लोगों ने शिकायतें कर रखी हैं. ताजा एफआईआर से निर्मल बाबा की मुश्किलें बढाना तय है.
बहरहाल, यह देखा जाना अभी बाकी है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद प्रशासन निर्मल बाबा के खिलाफ क्या कदम उठाता है.