scorecardresearch
 

उड़ीसा में एक्‍सप्रेस ट्रेन-मालगाड़ी के बीच टक्कर, 4 जख्‍मी

हावड़ा जा रही कोरापुट-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बुधवार तड़के झारसुगुडा स्टेशन पर एक मालगाड़ी से टकरा जाने के कारण चार यात्री घायल हो गए.

Advertisement
X
ट्रेन की फाइल फोटो
ट्रेन की फाइल फोटो

हावड़ा जा रही कोरापुट-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बुधवार तड़के झारसुगुडा स्टेशन पर एक मालगाड़ी से टकरा जाने के कारण चार यात्री घायल हो गए.

दून एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगने के कारण सात लोगों के मारे जाने की घटना के एक दिन बाद यह हादसा हुआ है.

झारसुगुडा के जीआरपी डीएसपी एम के महतो ने बताया कि राउरकेला से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर चक्रधरपुर डिवीजन में स्टेशन से एक ट्रेन को रवानगी के लिए सिग्नल दिया गया था लेकिन ‘सिग्नल के उल्लंघन’ के कारण दोनों ट्रेन के एक ही दिशा में चले जाने से यह हादसा हुआ.

उन्होंने बताया कि संभलपुर के बिकास नायक (24) को झारसुगुडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.

दक्षिण पूर्वी रेलवे ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार यह पता चला है कि कोरापुट-हावड़ा एक्सप्रेस के चालक ने झारसुगुडा स्टेशन पर स्टार्टर सिग्नल की अनदेखी कर दी जिसके चलते यह ट्रेन, एक मालगाड़ी से टकरा गयी.

Advertisement

बताया गया है कि दक्षिण पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस दुर्घटना की जांच करेंगे. दक्षिण पूर्वी रेलवे के सूत्रों ने कोलकाता में बताया कि रेलवे के डॉक्टरों ने तत्काल घायल यात्रियों की देखभाल की और उन्हें झारसुगुडा के डिस्ट्रिक्ट गर्वमेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ट्रेन के प्रभावित दो एसी थ्री-टायर डिब्बों के यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बिठाकर सात बजकर पांच मिनट पर हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement