कुवैत की सबसे बड़ी रिफाइनरी मीना अल-अहमदी में हुए विस्फोट में चार भारतीयों की मौत हो गई. कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि शनिवार को हुए इस विस्फोट में मारे गए चारों मजदूर तमिलनाडु के निवासी थे.
मृतकों की पहचान राजाराम लक्ष्मय्या रेड्डी, लोगनाथन पी सेंथीवल, जानकीरमण अर्जुन और शिवचंद्रम षणमुघम के रूप में हुई है.
कुवैत नेशनल पेट्रोलियम कंपनी ने एक वक्तव्य में बताया कि रिफाइनरी के गैस द्रवीकरण संयंत्र की मरम्मत के दौरान हुए इस विस्फोट में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मचारी घायल हैं.
दूतावास ने बताया कि भारतीय अधिकारी मृतकों के शव भारत भेजने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताओं में जुट गए हैं. खबरों के मुताबिक, यह विस्फोट गैस रिसने के कारण हुआ.