उत्तर प्रदेश के जेल और खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बुधवार को कहा कि खाद्यान्न घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में हुआ था और उन्होंने ही इस घोटाले का पर्दाफाश किया है.
राजा भैया ने लखनऊ में बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि खाद्यान्न घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में हुआ था. मैंने ही इस घोटाले का पर्दाफाश किया था. इस मामले में जांच एजेंसियां जब चाहें तब मुझसे पूछताछ कर सकती हैं. राजा भैया पिछले दिनों समाचार पत्रों में खाद्यान्न घोटाले में खुद का नाम आने की खबरों पर टिप्पणी कर रहे थे.
राजा भैया ने कहा कि मायावती की सरकार वर्ष 2002 में बनी थी और उनके समय में ही यह घोटाला हुआ था. उन्होंने कहा कि मैं तो खाद्य मंत्री 2004 में बना था और मंत्री बनने के बाद मैंने ही इस घोटाले का खुलासा किया था.