मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह की पहली पुण्यतिथि चार मार्च को है. अर्जुन सिंह के पैतृक गांव चुरहट में चार मार्च को होने वाले कार्यक्रम में स्वामी अवधेशानंद गिरि शामिल होंगे.
चुरहट, मध्यप्रदेश के सीधी जिले का एक हिस्सा है और अर्जुन सिंह 1980 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने बाद में कई महत्वपूर्ण पद संभाले, जिनमें पंजाब का राज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री के पद शामिल थे.