scorecardresearch
 

दिल्‍ली: ओखला इलाके में केमिकल फैक्‍ट्री में आग, 4 बच्‍चे झुलसे

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को एक फैक्ट्री में रसायनों से भरे एक ड्रम में विस्फोट हो जाने से चार बच्चे झुलस गए.

Advertisement
X

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को एक फैक्ट्री में रसायनों से भरे एक ड्रम में विस्फोट हो जाने से चार बच्चे झुलस गए.

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा ओखला फेज-टू की एक फैक्ट्री में सुबह नौ बजे हुआ. दो दमकल गाड़ियां विस्फोट स्थल पर भेजी गयी हैं.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में चार बच्चे झुलस गए. इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘रसायनों से भरे एक ड्रम में विस्फोट हो गया. विस्फोट के कारण का पता करने के लिए जांच चल रही है.’’

Advertisement
Advertisement