अगर आप शादी शुदा हैं और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जायें क्योंकि दुनियाभर में लगातार लोकप्रियता के झंडे गाड़ रही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर ब्रिटेन में विवाहितों के बीच दरार डालने का आरोप लगा है.
ब्रिटेन में पारिवारिक वकीलों का मानना है कि फेसबुक पर चल रही इश्कबाजी विवाहितों के बीच संबंधों को तोड़ने में एक बड़ी भूमिका निभा रही है. साथ ही साथ यह समस्या और भी विकट होती जा रही है.
वकीलों का कहना है कि पिछले साल उनके समक्ष तलाक के जितने भी मामले आये हैं वे इस वेबसाइट से जुड़े हैं.
हर्ट स्केल एंड होडगेस सोलिसिटर्स की एम्मा पटेल के मुताबिक ब्रिटेन में हो रहे तलाक के मामलों में फेसबुक ‘आभासी तीसरे पक्ष’ की भूमिका निभा रहा है.
टेलीग्राफ ने पटेल के हवाले से कहा कि फेसबुक पर तलाक के मामलों को बढ़ाने का आरोप लग रहा है और सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि मई के बाद आये सभी याचिकाकर्ताओं ने फेसबुक का उल्लेख किया.