scorecardresearch
 

एफडीआई पर संसद में हंगामा, दोनों सदन स्‍थगित

रिटेल में एफडीआई लाने के सरकार के फैसले से शीतकालीन सत्र के आठ दिन हंगामे की बलि चढ़ने के बाद आज भी ससंद जोरदार हंगामे के साथ 12 बजे के लिए दोनों सदन स्‍थगित कर दिए गए हैं. सरकार के इस फैसले से ससंद और इसके बाहर तनातनी जारी है.

Advertisement
X

रिटेल में एफडीआई लाने के सरकार के फैसले से शीतकालीन सत्र के आठ दिन हंगामे की बलि चढ़ने के बाद आज भी ससंद जोरदार हंगामे के साथ 12 बजे के लिए दोनों सदन स्‍थगित कर दिए गए हैं. सरकार के इस फैसले से ससंद और इसके बाहर तनातनी जारी है.

विपक्ष रिटेल से एफडीआई को हटाने की अपनी जिद पर अड़ी है तो वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सहयोगियों से दो टूक कह दिया है कि फैसले का नहीं होगा रोल बैक. उन्‍होंने कहा कि अगर सरकार फैसला वापस लेती है तो ऐसे में सरकार की साख गिरेगी.

हालांकि एफडीआई पर यूपीए की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस आगबबूला है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद और रेल मंत्री दिनेश द्ववेदी पीएम आवास पर मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं हुए. टीएमसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अकेले कांग्रेस ही केंद सरकार नहीं है और न ही वह देश को चला रही है. उन्‍होंने रिटेल में एफडीआई को वापस लेने के लिए सरकार से मांग की है.

विदेशी रिटेल को लेकर बीजेपी-लेफ्ट समेत तमाम विपक्षी पार्टियों का संसद में काम रोको का अह्वान किया है. सभी ने एक सुर में कहा कि यूपीए सरकार अल्पमत में है. वहीं रिटेल में एफडीआई के विरोध में देश बंद का मिलाजुला असर देखने को भी मिली. दिल्ली समेत कई जगहों पर दुकानें बंद रही.

Advertisement
Advertisement