उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने अब तक के छह महीने के कार्यकाल में सपा के चुनाव घोषणापत्र में किये गये वादों पर अमल की दिशा में निर्णायक पहल की है और इस दौरान राज्य आर्थिक तथा सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ा है.
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कार्यकाल के छह महीने पूरे होने पर संवाददाताओं से कहा कि छह महीने के कार्यकाल में हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले किए. जिन परिस्थितियों में सरकार बनी और प्रदेश में जिस तरह का आर्थिक संकट था, उसे देखते हुए इस सरकार के अब तक के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि इस अवधि में यह तय हुआ है कि उत्तर प्रदेश को किस तरफ ले जाना है. आंकड़ों पर नजर डालें तो भी सरकार ने बेहतर काम किया है. हम बिजली, सड़क, सामाजिक बदलाव तथा अन्य किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे.
अखिलेश ने कहा कि सपा के घोषणापत्र में जो भी लिखा है, उस पर अमल शुरू किया गया है. घोषणापत्र हालांकि पांच वर्ष के लिये है लेकिन हमने ज्यादातर वादे अभी पूरे करने की कोशिश की है. सड़कें बनना शुरू हो गयी हैं और प्रदेश में निवेश लाने के मॉडलों को भी आगे बढ़ाया गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में बिजली के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं. उत्पादन बढ़ाने के तरीकों पर निर्णय हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर बिजली आपूर्ति करने के लिये फीडर अलग करने का फैसला किया गया है. प्रदेश में बहुत जल्द बड़े पैमाने पर फीडर बनना शुरू हो जाएंगे.