scorecardresearch
 

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की अपेक्षा श्रीनगर में घूमना आसान: रमेश

केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों की तुलना में उन्हें श्रीनगर में घूमना आसान लगता है.

Advertisement
X
जयराम रमेश
जयराम रमेश

केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों की तुलना में उन्हें श्रीनगर में घूमना आसान लगता है.

रमेश केंद्र द्वारा प्रायोजित हिमायत कार्यक्रम को बढ़ाना देने के लिए कश्मीर घाटी के दौरे पर थे. यह कार्यक्रम बेरोजगार युवकों के लिए है. रमेश ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है और यह केंद्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की एक उपलब्धि है.

कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत में रमेश ने कहा, ‘मैं यहां पिछले 25 साल से आ रहा हूं. मैं आपसे कह सकता हूं, झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों की अपेक्षा श्रीनगर में घूमना आसान है. ‘ ग्रामीण विकास मंत्री आदिवासी क्षेत्रों में केंद्र द्वारा शुरू की गयी योजनाओं के कार्यान्वयन का जायजा लेने के लिए अक्सर विभिन्न राज्यों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं.

Advertisement

बाद में रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘बदलाव देखिए. सुरक्षा की ओर देखिए. कोई बंकर नहीं है. केंद्रीय मंत्री के रूप में यह मेरा 15वां दौरा है. यह पहला मौका है जब मेरे साथ कोई व्यक्तिगत सुरक्षा नहीं है और मैं ऐसी कार में घूमा जो बुलेटप्रूफ नहीं थी.... यह कांग्रेस पार्टी की 100 प्रतिशत उपलब्धि है.’

Advertisement
Advertisement