घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते गोटगांव रेलवे चौराहे पर श्रमजीवी एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतर गया जिसके कारण पांच मोटरसाइकिलों और दो रिक्शों को नुकसान पहुंचा.
रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक हेमंत कुमार मिश्र के अनुसार, पटना-दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन घने कोहरे के कारण धीमी रफ्तार से चल रही थी जब इसका एस-3 डिब्बा पटरी से उतर गया.
इस डिब्बे की चपेट में पांच मोटरसाइकिलें और दो रिक्शे आ गये जो रेलवे पटरी को पार कर रहे थे. कम दृश्यता के कारण वे आती हुई ट्रेन को नहीं देख सके.
मिश्र ने कहा इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. डिब्बे को ट्रेन से अलग कर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.