scorecardresearch
 

द्रविड़ ने गावस्कर और लारा की बराबरी की

भारत के स्‍टॉर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान शतक जड़ने के साथ सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा की बराबरी करते हुए सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये.

Advertisement
X

भारत के स्‍टॉर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान शतक जड़ने के साथ सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा की बराबरी करते हुए सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये.

द्रविड़ ने अपने 155वें टेस्ट में कैरियर का 34वां शतक जड़ा. गावस्कर ने अपने टेस्ट कैरियर के दौरान 125 जबकि लारा ने 131 मैच में 34 शतक बनाये. द्रविड़ अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वालों की सूची में गावस्कर और लारा के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकार्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर के नाम है. यहां अपना 179वां टेस्ट खेल रहे तेंदुलकर ने अब तक 51 शतक बनाये हैं. दक्षिण अफ्रीका के जैक्‍स कालिस 145 टेस्ट में 40 शतक के साथ दूसरे जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 152 टेस्ट में 39 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement