विश्व चैम्पियन भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की एकदिवसीय टीमों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने इंग्लैंड को 5-0 से हराने के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
दक्षिण अफ्रीका के पास श्रीलंका को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है लेकिन इसके लिए उसे मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला के तहत शुक्रवार को डरबन में आस्ट्रेलिया को हराना होगा.
ऐसी स्थित में भारतीय टीम एक बार फिर चौथे क्रम पर पहुंच जाएगी. बीती गर्मियों में इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की श्रृंखला में मिली 0-3 की हार के बाद भारतीय टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई थी.
दूसरी ओर, बुलावायो में न्यूजीलैंड को हराकर जिम्बाब्बे ने तीन रेटिंग अंक हासिल किए. जिम्बाब्वे ने पहली बार 300 से अधिक का लक्ष्य पार किया.
टीमों की तालिका में इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान छठे, न्यूजीलैंड सातवें और वेस्टइंडीज आठवें क्रम पर है. बांग्लादेश की टीम नौवें और जिम्बाब्वे 10वें क्रम पर काबिज है.