scorecardresearch
 

दिनाकरन की याचिका पर सुनवाई होगी

उच्चतम न्यायालय सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी डी दिनाकरन की उस याचिका पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा जो उन्होंने भ्रष्टाचार और कदाचार के लिए अपने खिलाफ चलाये गए महाभियोग को चुनौती देते हुए दायर की है.

Advertisement
X
उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय

उच्चतम न्यायालय सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी डी दिनाकरन की उस याचिका पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा जो उन्होंने भ्रष्टाचार और कदाचार के लिए अपने खिलाफ चलाये गए महाभियोग को चुनौती देते हुए दायर की है.

न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति सी के प्रसाद की पीठ ने न्यायमूर्ति दिनाकरन की याचिका पर पांच दिन बहस सुनने के बाद गत एक जून को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस याचिका का सरकार और राज्यसभा की ओर से नियुक्त पैनल ने विरोध किया था.

राज्यसभा अध्यक्ष हामिद अंसारी ने सदन में मंजूर प्रस्ताव के नोटिस में लगाये गए 12 आरोपों की समीक्षा के लिए जनवरी 2010 में एक तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया था. इसमें उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अफताब आलम, कर्नाटक उच्च न्ययालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस खेहर और वरिष्ठ अधिवक्ता पी पी राव शामिल थे.

Advertisement
Advertisement