scorecardresearch
 

उप्रः विधायकों के साथ बैठक करेंगे दिग्विजय

कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह बुधवार को लखनऊ पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह बुधवार को लखनऊ पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया कि कांग्रेस महासचिव शाम चार बजे लखनऊ पहुचेंगे और देर शाम को विधायकों के साथ बैठक कर उन्हें संबोधित करेंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की तरफ से पार्टी के सभी विधायकों से बुधवार को राजधानी में उपस्थित रहने को कहा गया है.

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के बाद दिग्विजय सिंह पहली बार अधिकारिक यात्रा पर राजधानी पहुंच रहे हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement