टीम अन्ना के सदस्यों के बीच मतभेद की खबरों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने मेजबान से अधिक किराया लेने के मुद्दे पर अपने सहयोगी अरविन्द केजरीवाल के साथ मतभेद को तवज्जो नहीं दी और कहा कि यह ‘अतीत की बात है.’
किरण बेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह अतीत की बात है, हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में चर्चा करने की आवश्यकता है. हमें भविष्य की ओर बढ़ने की जरूरत है क्योंकि व्यवस्था से भ्रष्टाचार को हटाने की जरूरत है.’ इसके पहले केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि उनका (किरण बेदी का) ऐसा करना गलत था.
बाद में किरण बेदी ने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा था कि वह मामले को पूरी तरह से समझ नहीं सके.
स्थायी संसदीय समिति द्वारा लोकपाल के दायरे में समूह बी के अधिकारियों को शामिल किए जाने की संभावना पर बेदी ने कहा कि अगर समूह सी और समूह डी के अधिकारियों को लोकपाल के दायरे में नहीं लाया गया तो यह विधेयक अपूर्ण रहेगा. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे की मांग मंत्री से आदेशपाल तक सभी लोकसेवकों को विधेयक के दायरे में लाए जाने की है.