अन्ना हज़ारे की टीम में टकराव के आसार एक बार फिर नज़र आ रहे हैं. हवाई किराया वाले विवाद को लेकर किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर हैरानी जताई है.
किरण बेदी ने कहा है कि केजरीवाल ने अगर पूरा मामला समझा होता, तो वे ऐसा जवाब नहीं देते. आजतक से ख़ास बातचीत में जब केजरीवाल से किरण बेदी के किराया विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि किरण को ऐसा नहीं करना चाहिए था.
केजरीवाल ने कहा था कि किरण ने जो किया, वह न तो चोरी है, न ही भ्रष्टाचार के दायरे में आता है. वह सिर्फ़ तकनीकी अनियमितता थी, लेकिन उन्हें ऐसा करना नहीं चाहिए था.
किरण बेदी जब झारखंड की राजधानी रांची में थीं, तब आजतक ने उनसे अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी. बहरहाल, अगर पूरे मामले पर गौर किया जाए, तो टीम अन्ना में टकराव की बू जरूर महसूस की जा सकती है.