scorecardresearch
 

दिल्‍ली समेत भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके

दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में बुधवार तड़के 7.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी सहित पश्चिमोत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए.

Advertisement
X

दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में बुधवार तड़के 7.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी सहित पश्चिमोत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए.

राजधानी में तड़के जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, कड़कड़ाती ठंड के बावजूद दिल्ली वासी अपने घरों से बाहर निकल पड़े. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में ईरान तथा अफगानिस्तान की सीमा से लगे रेगिस्तानी इलाके में था.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया ‘यह झटका केवल 7. 4 किमी की गहराई पर आया था.’ विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.9 डिग्री उत्तरी अक्षांस और 64 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर था.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्विस की रिपोर्ट में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में दलबान्दिन से 45 किमी दूर लगभग 84 किमी की गहराई पर था. भूकंप के इस झटके से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Advertisement

अक्तूबर 2008 में उत्तरी पाकिस्तान और कश्मीर के कुछ हिस्सों में 7.6 तीव्रता का भूकंप का झटका आया था जिससे हजारों लोग मारे गए थे.


दिल्‍ली और एनसीआर में भूकंप के झटके

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली सहित इसके आसपास के इलाके गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यह झटका करीब एक मिनट तक बना रहा. रात्रि 2 बजे आए इस झटके के कारण काफी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

Advertisement
Advertisement