तेज हवा के साथ हुयी बारिश की वजह से शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का मौसम खुशनुमा हो गया. दिल्लीवासी भीषण गर्मी से निजात पाने का इंतजार कर रहे थे और इस बारिश ने उन्हें यह राहत दे दी.
सुबह से ही दिल्ली के आकाश में काले बादल छाये हुए दिखे. शहर के अधिकांश इलाकों में सुबह साढ़े आठ बजे से बारिश शुरु हो गई.
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और इसके आसपास के इलाकों में चक्रवात जैसी स्थिति उत्पन्न होने के कारण ही दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत दिलाने वाली खुशनुमा बारिश हुई है और दिन भर इस तरह के ही मौसम के बने रहने की उम्मीद है.
पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से उपर ही रहा और 17 मई को तो पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शुक्रवार भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
शुक्रवार की 27.1 डिग्री सेल्सियस की अपेक्षा आज न्यूनतम 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से कुछ कम है.