दिल्लीवाले रॉक गायक ब्रायन एडम्स की धुनों पर नहीं झूम पाएंगे क्योंकि दिल्ली में उनके कार्यक्रम का आयोजन करने वाले आयोजनकर्ताओं ने यह साफ कर दिया है कि एडम्स का कार्यक्रम अब नहीं हो पाएगा.
इसके पहले यह साफ नहीं था कि मुंबई और बैंगलोर में प्रदर्शन देने के बाद एडम्स दिल्ली में भी कार्यक्रम कर पाएंगे या नहीं. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों को जिम्मेवार बताया था.
नेटसर्फ इंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक सुजीत जैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘20 फरवरी को पुनर्निधारित किया गया ब्रायन एडम्स का कार्यक्रम कुछ तार्किक कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है.’