scorecardresearch
 

मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए घर बनाएगी दिल्ली सरकार

मानसिक बीमारियों का इलाज करा चुके लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक पुनर्वास के लिए दिल्ली सरकार पांच भवन बना रही है, जहां उन्हें वैकल्पिक प्रशिक्षण और कांउसलिंग दी जाएगी.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

मानसिक बीमारियों का इलाज करा चुके लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक पुनर्वास के लिए दिल्ली सरकार पांच भवन बना रही है, जहां उन्हें वैकल्पिक प्रशिक्षण और कांउसलिंग दी जाएगी.

राज्य सरकार ने कहा कि इन भवनों को बनाने में 48 करोड़ की लागत लगेगी. इनमें 25 लोग रह सकेंगे.

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने द्वारका में ऐसे ही एक भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारियों से उबर चुके लोगों को समाज में घुलने-मिलने और समाज के लिए उपयोगी बनने में वक्त लगता है. ऐसे घर उन्हें इन कामों में मदद करेंगे.

Advertisement
Advertisement