दिल्ली के लक्ष्मीनगर में सोमवार को पांच मंजिला इमारत के गिर जाने से हुई 67 लोगों की मौत का जिम्मेदार बिल्डिंग का मालिक अमृतपाल सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
अमृतपाल को मंगलवार को लक्ष्मीनगर के बगल की गीता कॉलोनी में उसकी बहन के घर के पकड़ा गया. अमृतपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 यानी गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज है. अमृतपाल को बुधवार को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस हादसे में अभी तक कुल 67 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 130 लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने मकान मालिक अमृतपाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया था.
यह हादसा सोमवार रात 8.15 बजे हुआ. इस इमारत में ज्यादातर कामागार तबके लोग रहते थे. इनमें से ज्यादातर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग थे.
कौन है अमृतपाल
अमृतपाल सिंह के बारे में तहकीकात करने पर पता चला कि उसके खिलाफ पहले से हत्या सहित छह मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ नकली सीमेंट का कारोबार करने के केस भी दर्ज हैं. इसके परिवार वालों को मिलाकर इन पर कुल 42 मुकदमे दर्ज हैं. वह पांच साल जेल भी काट आया है.