दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर डेंगू के 59 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 800 हो गई है. डेंगू से अब तक दो मौतें हो चुकी हैं.
दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल की तैयारी के कारण निर्माण स्थलों के आसपास फैले मलबों के कारण डेंगू के और फैलने की आशंका है. राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति ने कहा कि डेंगू के प्रकोप पर दैनिक आधार पर नजर रखी जाएगी तथा दवा का छि़डकाव तेज किया जाएगा.