scorecardresearch
 

दिल्‍ली पुलिस ने बाइकर्स गैंग के काटे चालान

राजधानी की सड़कों पर फिर उतरा बाइकर्स गैंग. स्टंट दिखाने में माहिर बाइकर्स गैंग ने इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाकों में अपने स्टंट से लोगों की जान आफत में डाल दी.

Advertisement
X

राजधानी की सड़कों पर फिर उतरा बाइकर्स गैंग. स्टंट दिखाने में माहिर बाइकर्स गैंग ने इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाकों में अपने स्टंट से लोगों की जान आफत में डाल दी.

रफ्तार और रोमांच का जुनून दिखाई दिया राजधानी दिल्ली की सड़कों पर. दिल्ली के दिल यानी इंडिया गेट इलाके में तेज रफ्तार बाइक पर करतब दिखाता रहा स्टंट गैंग. इंडिया गेट और उसके आस-पास के इलाकों में कई बाइकर्स एक साथ सड़कों पर उतरे और देर रात बीच सड़क हंगामा करते रहे, लेकिन शनिवार की रात इन बाइकर्स पर भारी थी. पुलिस ने इन लोगों को घेरा और स्टंट दिखाने वाला बाइकर्स गैंग पकड़ा गया.

शनिवार होने के कारण इंडिया गेट के पास की सड़कों पर काफी यातायात था. बावजूद इसके बाइक सवारों ने ना तो अपनी चिंता की और ना ही दूसरों की. लेकिन लोगों को डराने, उनका मजाक उड़ाने वाले स्टंट सवारों को जब पुलिस ने पकड़ा, तो सब मुंह छिपाते नजर आए. पुलिस ने इन लड़कों को चालान के बाद छोड़ तो दिया लेकिन बाइकर्स को इतना जरुर समझ आ गया होगा कि कानून से ऊपर कोई नहीं.

Advertisement

बार-बार दिल्ली की सड़कों पर बाइकर्स यू हीं खतरनाक स्टंट करतें हैं. उन्हें पकड़ा जाता है और छोड़ दिया जाता है. ऐसे हालात में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर का कहना है कि, ये ठीक ही है कि दिल्ली में देर रात कोई महफूज रहना चाहता है तो सावधानी बरते.

Advertisement
Advertisement