scorecardresearch
 

अभी नहीं बढ़ेगा दिल्ली मेट्रो का किराया

लगातार महंगाई की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को मेट्रो ने कुछ हद तक राहत दी है क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने फिलहाल किराए में कोई बढोतरी नहीं करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

लगातार महंगाई की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को मेट्रो ने कुछ हद तक राहत दी है क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने फिलहाल किराए में कोई बढोतरी नहीं करने का फैसला किया है.

केंद्र सरकार ने बुधवार को सभी राज्यों के मेट्रो को सलाह दी कि वह लागत में वृद्धि को देखते हुए निश्चित अंतराल पर अपने किरायों में संशोधन करते रहें. लेकिन दिल्ली मेट्रो ने कहा कि फिलहाल उसकी किराया बढ़ाने की योजना नहीं है.

मंत्रालय के सचिव सुधीर कृष्णा ने कहा, ‘सभी राज्यों के मेट्रो को निश्चित अंतराल पर किराया समीक्षा करने की सलाह दी गई है.’

उन्होंने कहा, ‘किराया समीक्षा की एक प्रणाली के विकास की जरूरत है. जो दिल्ली मेट्रो सहित सभी मेट्रो पर लागू होगी.’

उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल परियोजना निश्चित रूप से वित्तीय रूप से सक्षम होनी चाहिए.

लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने फिलहाल किराया नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

डीएमआरसी के एक सूत्र ने बताया, ‘डीएमआरसी की समिति ने निश्चित अंतराल पर किराया बढ़ाने की एक साधारण प्रणाली तैयार की है. वह किसी तात्कालिक किराया संशोधन की सम्भावना पर विचार नहीं करेगी.’

Advertisement

उल्लेखनीय है कि डीएमआरसी के लिए बिजली की दर प्रति यूनिट 3.80 रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement