जून माह में छह बार 20 लाख के आसपास लोगों के यात्रा करने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नई लिफ्ट एवं ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) स्थापित करने पर विचार कर रही है.
मई में औसतन प्रतिदिन 18 लाख और जून में 19 लाख लोगों ने मेट्रो की सवारी की. डीएमआरसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'जून में छह दिन 20-20 लाख से अधिक लोगों ने दिल्ली मेट्रो की सवारी की. सबसे अधिक 11 जून को 2094067 लोगों ने मेट्रो की सवारी की. पुराना रिकार्ड 12 अगस्त 2011 का था जब 2083755 लोगों ने सवारी की थी.'
डीएमआरसी 200 से अधिक एएफसी द्वार विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर लगाएगी. बयान में कहा गया, 'नये एएफसी द्वार कश्मीरी गेट, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 15, दिलशाद गार्डन, लक्ष्मी नगर और अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर लगाए जाएंगे.'
इसके अलावा चावड़ी बाजार, पटेल नगर, जसौला और वैशाली मेट्रो स्टेशनों पर पांच नई लिफ्ट लगाई जाएंगी. नई दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ से बचने के लिए प्रवेश द्वारों का निर्माण फिर से किया जाएगा.