दिल्ली का मौसम शनिवार को भी खुशगवार रहा. न्यूनतम तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की वृद्धि के चलते दिल्लीवालों ने सुबह सुहाने मौसम का आनंद उठाया.
न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि कल के न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है. यह इस समय रहने वाले तापमान के लिहाज से सामान्य है.
कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य तापमान से दो डिग्री उपर है. सुबह में हल्का कोहरा रहा लेकिन दिन और सूरज चढ़ने के साथ ही यह खत्म होता चला गया.
मौसम विभाग का अनुमान है कि कल सुबह हल्की धुंध रहेगी और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री जबकि अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
राजधानी में बीते कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. बीते सप्ताह अधिकतम तामपान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के आंकड़ो के मुताबिक जनवरी में औसत न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस जबकि औसत अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा है.