scorecardresearch
 

‘बेटी बचाओ’ अभियान के लिए मुख्यमंत्री करेंगे रोड शो

मध्यप्रदेश में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले ‘बेटी बचाओ’ अभियान के तहत प्रदेश के सर्वाधिक कम लिंगानुपात वाले जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘रोड शो’ होगा.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले ‘बेटी बचाओ’ अभियान के तहत प्रदेश के सर्वाधिक कम लिंगानुपात वाले जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘रोड शो’ होगा.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बेटी बचाओ अभियान को लेकर राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को अभियान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी भेजी है.

उन्हें बताया गया है कि कम लिंगानुपात वाले उनके जिले में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा ‘रोड शो’ किया जाएगा, जिसकी कार्ययोजना, रूटचार्ट से महिला और बाल विकास विभाग को तत्काल अवगत कराने के निर्देश भी जिला कलेक्टरों को दिए गए हैं.

प्रदेश के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों में भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, श्योपुर, पन्ना, भोपाल एवं होशंगाबाद शामिल हैं.

 राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कम लिंगानुपात को बेहतर करने के लिए बेटी बचाओ अभियान के संबंध में गठित मंत्रिमण्डलीय समिति द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं. अभियान का शुभारंभ पांच अक्टूबर को पूरे प्रदेश में एक साथ किया जाएगा.

Advertisement

कम लिंगानुपात वाले जिले प्रति एक हजार जनसंख्या पर भिंड 838, मुरैना 839, ग्वालियर 862, दतिया 875, शिवपुरी 877, छतरपुर 884, सागर 896, विदिशा 897, रायसेन 899, अशोकनगर 900, टीकमगढ़ 901, श्योपुर 902, पन्ना 907, गुना 910, भोपाल 911 और होशंगाबाद 912 हैं.

Advertisement
Advertisement