scorecardresearch
 

चीन मेरा दुश्मन नहीं: दलाई लामा

बिना किसी सफलता के अपने पैतृक क्षेत्र तिब्बत को और स्वायत्ता दिलाने में प्रयास मे दशकों से जुटे दलाई लामा ने कहा कि चीन नहीं बल्कि वहां के कुछ कट्टरपंथी कम्युनिस्ट उनके दुश्मन हैं.

Advertisement
X
दलाई लामा
दलाई लामा

बिना किसी सफलता के अपने पैतृक क्षेत्र तिब्बत को और स्वायत्ता दिलाने में प्रयास मे दशकों से जुटे दलाई लामा ने कहा कि चीन नहीं बल्कि वहां के कुछ कट्टरपंथी कम्युनिस्ट उनके दुश्मन हैं.

चीन का कहना है कि तिब्बत हमेशा से उसका हिस्सा रहा है जबकि अनेक तिब्बतियों का मानना है कि 1950 के दशक में कम्युनिस्ट सेना के तिब्बत में प्रवेश से पहले तक तिब्बत प्रत्यक्षत: शताब्दियों तक स्वतंत्र रहा.

दलाई लामा से जब पूछा गया कि क्या वह चीन को दुश्मन मानते हैं तब उन्होंने कहा, ‘चीन नहीं, बल्कि कट्टर कम्युनिस्ट. वास्तव में उनकी वजह से हमें बहुत परेशानियां उठानी पड़ीं.’ वह 11 दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर मेलबर्न पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement