scorecardresearch
 

हवाई सुरक्षा को लेकर डीजीसीए ला रहा है नए नियम

देश के विमानन क्षेत्र में सुरक्षा के लिए नियामक जल्द ही नए नियम ला रहा है, ताकि इस मसले पर विमानन कंपनियां किसी तरह की कोताही नहीं बरत सकें. नए नियम यह सुनिश्चित करेंगे कि वित्तीय दिक्कतों के बावजूद विमानन कंपनियां सुरक्षा से कोई समझौता न कर सकें.

Advertisement
X

देश के विमानन क्षेत्र में सुरक्षा के लिए नियामक जल्द ही नए नियम ला रहा है, ताकि इस मसले पर विमानन कंपनियां किसी तरह की कोताही नहीं बरत सकें. नए नियम यह सुनिश्चित करेंगे कि वित्तीय दिक्कतों के बावजूद विमानन कंपनियां सुरक्षा से कोई समझौता न कर सकें.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) एयरलाइंय तथा अन्य विमान कंपनियों की वित्तीय निगरानी के तहत नए नियमों को अंतिम रूप देने के लिए सलाह मशविरा कर रहा है ताकि ये कंपनियां अपने खर्च में कमी करने के बारे में बुलाई बैठक के दौरान सुरक्षा पहलुओं को नजरअंदाज नहीं कर सकें.

सूत्रों ने बताया कि यद्यपि नियामक पहले से ही विमानन कंपनियों की आर्थिक स्थिति के प्रारंभिक मूल्यांकन का काम शुरू कर चुका है, लेकिन फिर भी विमान कंपनियों से सुरक्षा पहलुओं का अनुकरण करना सुनिश्चित कराने के लिए नियमन की दरकार है.{mospagebreak}सूत्रों ने बताया कि अगर कोई विमानन कंपनी आर्थिक संकट में चल रही हो तो यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि वह इससे निपटने के लिए अपने सुरक्षा पहलुओं में कोई कटौती तो नहीं कर रही है. सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए द्वारा विमान सुरक्षा संबंधी नियमन के मुद्दे का प्रस्ताव बातचीत के दौर में है.

Advertisement
Advertisement