उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को बढ़ावा देने के लिये नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) सभी उड्डयन प्रशिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन करेगा और सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करने वाली विमानन कंपनियों तथा हवाई अड्डों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि डीजीसीए सभी उड्डयन प्रशिक्षण संस्थानों, सभी उड्डयन इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थानों, उड़ान प्रशिक्षण संस्थानों तथा चालक दल प्रशिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन करेगा ताकि उड्डयन क्षेत्र के सुरक्षा मानकों को बेहतर किया जा सके.
पटेल ने नागरिक उड्डयन सुरक्षा सलाहकारी परिषद की दूसरी बैठक के दौरान बताया कि इन संस्थानों का मूल्यांकन करने के लिये डीजीसीए के अधिकारियों और उड्डयन क्षेत्र के विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया जाएगा.