पश्चिमी दिल्ली के मुंडका में बुधवार सुबह रसोई गैस का सिलिंडर फटने से एक मकान की छत ढह गई. इस हादसे में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए.
यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. यह विस्फोट मुंडका रेलवे कॉलोनी में सुबह करीब 7.30 बजे हुआ. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'एलपीजी सिलिंडर में सम्भवत: रिसाव हो रहा था. कुछ मजदूरों के वहां खाना बनाते समय वहां आग लग गई.'
उन्होंने बताया, 'विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उसके असर से एकमंजिली इमारत ढह गयी.' अग्निशमन कर्मियों ने फौरन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया. घायलों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया गया.