scorecardresearch
 

सीबीआई को आरटीआई के दायरे से बाहर रखने पर अदालत ने केंद्र से मांगा जवाब

सीबीआई और कुछ अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों को सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के दायरे से बाहर रखने के फैसले को चुनौती देते हुए दायर दो जनहित याचिकाओं पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

Advertisement
X

सीबीआई और कुछ अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों को सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के दायरे से बाहर रखने के फैसले को चुनौती देते हुए दायर दो जनहित याचिकाओं पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की एक पीठ ने 10 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को लेकर केंद सरकार, सीबीआई और राष्ट्रीय जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस वकील सिताब अली चौधरी द्वारा दायर याचिका पर जारी किया गया है.

अदालत ने इसी मामले पर वकील अजय अग्रवाल द्वारा दायर याचिका पर केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है. अग्रवाल ने याचिका में कहा है कि सरकार ने इन एजेंसियों को आरटीआई से इसलिए बाहर रखा है, क्योंकि वह बोफोर्स तोप सौदे से संबंधित दस्तावेजों को लोगों के सामने लाना नहीं चाहती है.

Advertisement

नौ जून को केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई और अन्य दूसरी एजेंसियों को आरटीआई से छूट दिए जाने को लेकर जारी अधिसूचना के खिलाफ दायर दोनों याचिकाओं पर पीठ ने केंद्र को विस्तृत हलफनामा दायर करने के निर्देश के साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तारीख तय की है.

Advertisement
Advertisement