यूपी की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को भड़काऊ भाषण देने के मामले में गैरजमानती वॉरंट जारी किया है. संजय दत्त को 8 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है.
गौरतलब है कि संजय दत्त ने यूपी में 2009 में चुनावी रैली के दौरान यह विवादित भाषण दिया था. उन्होंने रैली के दौरान कहा था कि मेरी मां मुस्लिम थी, इसलिए मुझे टाडा में बंद किया गया और पुलिस ने मेरे खिलाफ थर्ड डिग्री इस्तेमाल की. मैं तीन साल तक जेल में बंद था. आप लोग समाजवादी पार्टी को वोट करिए. सपा प्रत्याशी अरशद जमाल को जिताकर दिल्ली भेजिए. दिल्ली में हमारी सरकार बनने जा रही है.
गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान संजय दत्त प्रतापगढ़ की एक चुनावी सभा में मायावती के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर मुश्किल में फंस गए थे. उन्होंने तब कहा था कि मैं मायावती को जादू की झप्पी के साथ पप्पी भी दूंगा.
चुनावी जनसभा में दिए इस बयान पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. अदालत में हाजिर न होने के चलते उनके खिलाफ तब भी गैरजमानती वॉरंट जारी किया गया था.