scorecardresearch
 

बाबरी विध्वंस मामले में अगली सुनवाई तीन जनवरी को

बाबरी मस्जिद विध्वंस कांड मे वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमें की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 जनवरी की तारीख तय की है.

Advertisement
X

बाबरी मस्जिद विध्वंस कांड मे वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमें की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 जनवरी की तारीख तय की है.

मामले की सुनवाई कर रहे अपर मुख्य दंडाधिकारी विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने इस मामले की मुख्य गवाहों में से एक अंजू गुप्ता के अदालत में उपस्थित होने में असमर्थता जताने संबंधी आवेदन दिए जाने के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए तीन जनवरी की तारीख तय कर दी है.

इस समय अदालत में छह दिसम्बर 1992 के विवादित ढांचे को ढहाये जाने के दिन वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा और एस्कोर्ट ड्यूटी पर रही आईपीएस अधिकारी अंजू गुप्ता की गवाही पर बचाव पक्ष के वकीलों की तरफ से उनसे जिरह चल रही है और इस मामले में आखिरी सुनवाई इससे पहले 18 नवम्बर को हुई थी.

Advertisement
Advertisement