scorecardresearch
 

किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: लोकायुक्त

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शिवराज बी पाटिल ने बुधवार को कर्नाटक के लोकायुक्त का कार्यभार संभाला.

Advertisement
X
शिवराज बी पाटिल
शिवराज बी पाटिल

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शिवराज बी पाटिल ने बुधवार को कर्नाटक के लोकायुक्त का कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राज्यपाल हंसराज भारद्वाज शपथ दिलाए जाने के बाद अपनी पहली प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, ‘‘यह संदेश जाने दें कि राज्य में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें (भ्रष्टाचार में) शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’’

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का दबाव उनके ऊपर काम नहीं करेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि दबाव डालने में शामिल लोग पछताएंगे. गौरतलब है कि मंगलवार को संतोष हेगड़े राज्य के लोकायुक्त के कार्यभार से मुक्त हुए थे. उनकी जगह न्यायमूर्ति पाटिल को लोकायुक्त नियुक्त किया गया है.

इससे पहले, पाटिल ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के बाद साल 2001-09 तक स्पेक्ट्रम आवंटन में अपनाई गई प्रक्रियाओं की जांच की गई थी. पाटिल ने कहा कि जो शपथ उन्होंने ली है वह उनके लिए मार्गदर्शक होगा और वह उसपर कायम रहेंगे.

Advertisement

पाटिल ने कहा, ‘‘यद्यपि संकल्प कठोर और चुनौतीपूर्ण है क्योंकि अपेक्षाएं काफी अधिक हैं, मैं यह देखने का प्रयास करूंगा कि अपराधियों के खिलाफ यथाशीघ्र कार्रवाई हो. पूर्ववर्ती लोकायुक्त द्वारा किए गए अच्छे कामों को आगे बढ़ाया जाएगा.’’

पूर्ववर्ती लोकायुक्त हेगड़े द्वारा अवैध खनन पर सौंपी गई रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘लोकायुक्त द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट लंबी और विशाल है. मैंने अब तक रिपोर्ट नहीं पढ़ी है. जब तक मैं विस्तार से रिपोर्ट नहीं पढ़ लेता, मैं इसपर टिप्पणी नहीं कर सकता.’’

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement