तृणमूल कांग्रेस ने यूपीए सरकार से समर्थन वापस लिया, तो अब कांग्रेस भी ममता बनर्जी को जवाब देने के मूड में है. पश्चिम बंगाल सरकार में कांग्रेस के 6 मंत्री हैं. वे ममता बनर्जी को शनिवार को इस्तीफा सौंपने वाले हैं.
कांग्रेस और तृणमूल के रिश्ते में दूरी अभी और बढ़ेगी. पश्चिम बंगाल सरकार में शामिल कांग्रेस के 6 मंत्री ममता को इस्तीफा सौंपेंगे, जिसे लेकर कोलकाता में राज्य कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है.
दिल्ली में मनमोहन और ममता का साथ खत्म हो गया. प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपकर दीदी की पार्टी के नेता कोलकाता लौट तो आए, लेकिन ममता और कांग्रेस के रिश्तों में तल्खी खत्म नहीं हुई है. अब बारी है कांग्रेस की. पार्टी ने पश्चिम बंगाल सरकार से बाहर होने का फैसला कर लिया है.
ममता ने महंगाई और FDI को मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार से समर्थन वापस लिया, लेकिन पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की नाराजगी इस बात को लेकर है कि राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है.
इतना होने के बावजूद कांग्रेस ने ममता बनर्जी से अपील की है कि वे प्रणब दा के बेटे अभिजीत के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा न करें. अब देखने वाली बात होगी कि ममता पर कांग्रेस की अपील का कितना असर होता है, क्योंकि रिश्ते इतने तल्ख हो चुके हैं कि बात सिर्फ समर्थन वापसी तक नहीं, बल्कि कांग्रेस, दीदी की तुलना नरेंद्र मोदी से करने लगी है.